उत्तराखंड: कार पर लगी थी VIP नंबर प्लेट, अंदर देखा तो चौंक गई पुलिस

ऊधमसिंहनगर: शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलभट्टा पुलिस ने वीआईपी नंबर प्लेट लगी कार से लाखों की स्कॉच शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर गुरुग्राम से शराब लाकर कुमाऊं में महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी पर शंकर फार्म के पास पुलिस ने घेराबंदी की दी थी। चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो कार से जॉनी वाकर, शिवास रीगल, रेड लेबल, स्वीडिश वोदका आदि ब्रांड की महंगी स्कॉच शराब बरामद कर ली। पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम शाहरुख पुत्र इंतजार मियां निवासी वार्ड नंबर 20 भूत बंगला थाना रुद्रपुर व आमिर खान पुत्र शहादत खान निवासी वार्ड नंबर 20 थाना रुद्रपुर बताया। उनके कब्जे से पुलिस ने कार में रखी 10 पेटियां 120 बोतल महंगी अवैध शराब बरामद कर ली। शराब की बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

शेयर करें !
posted on : March 9, 2022 3:26 pm
<
error: Content is protected !!