उत्तराखंड: IPL में चमकेगा देवभूमि का सितारा अनुज रावत

हल्द्वानी: देवभूमि के कई क्रिकेटर दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं। भारतीय टीम में भी सितारें की तरह चमक रहे हैं। उन्हीं सितारों में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। वह नाम है रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत का। अनुज रावत को आइपीएल में इस बार राजस्थान रॉयल में नहीं बल्कि रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलेंगे।

अनुज को आइपीएल के मेगा आक्शन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। रामनगर के गांव रूपपुर निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत का छोटा बेटा बाएं हाथ के विकेटकीपर अनुज रावत को आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने आइपीएल के लिए 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।

अनुज रावत 2012 से दिल्ली की टीम के अलावा रणजी मैच खेल चुके हैं। पिता वीरेंद्र रावत ने बताया कि अनुज को 2012 में बेस्ट दिल्ली एकेडमी में भेजा था। अनुज के पसंदीदा खिलाड़ी विरोट कोहली हैं। अनुज रावत शानदार विकेट कीपर के साथ ही ताबड़तोड़ बैट्समैन भी हैं और लंबे शॉट मारने की ताकम रखते हैं।

शेयर करें !
posted on : February 13, 2022 11:00 am
error: Content is protected !!