उत्तराखंड: मौसम विभाग ने फिर जारी किया रेड अलर्ट, इन तीन दिनों रहें सावधान 

  • मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

  • 19 व 20 के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

देहरादून: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार 18 जुलाई को बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट और 19 व 20 के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड को देखते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए कहां गया है साथ ही लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। 18 को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं से कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है । है

19 को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर के तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है ।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड ब्रेकिंग: एयर फोर्स के AN-32 ने भरी उड़ान, लगातार दूसरे दिन भी टेक-ऑफ और लैंडिंग

जबकि 20 को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है । शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है ।

एडवाइजरी

• संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों / राजमार्गों मे अवरोध /कटाव |

• कुछ स्थानों पर नालों और नदियों का जल स्तर में अचानक / उल्लेखनीय वृद्धि। • निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।

ऐसे करें बचाव

.छोटी नदी / नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों को सावधान / सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत है।

• लोगो को सलाह दी जाती है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें।

• किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पकी हुई फसल/सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें |

• किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें।

• बांध प्रबंधन/नियंत्रण अधिकारियों को आवश्यक एहतियाती उपाय करने की सलाह दी जाती है ।

• राज्य सरकार के प्राधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करें।

शेयर करें !
posted on : July 16, 2022 3:02 pm
error: Content is protected !!