उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

  • आतंकी साए का अलर्ट जारी.

  • आतंकी खतरे को देखते हुए बधाई गई सुरक्षा.

हरिद्वार: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे के इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है।

यह भी पढ़ें -उत्तराखंड : आज से e-FIR सेवा शुरू, अब घर बैठे दर्ज कराएं शिकायत

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे के इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है।

कोरोना के कारण दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं। चेकिंग बढ़ा दी गई हैं हरिद्वार एसएसपी ने अतिरिक्त केंद्रीय बलों की डिमांड की है। माना जा रहा है कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान 4 करोड़ से अधिक कांवड़िए हरिद्वार आ सकते हैं।

पहले दो दिनों में ही करीब 4 लाख कांवड़िए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। हालांकि, अभी कांवड़ यात्रा का चरम नहीं है। कांवड़ यात्रा का चरम 22 जुलाई को डाक कांवड़ के साथ शुरू होता है और यह 26 तक समाप्त होता है। इन चार दिनों के भीतर ही सबसे अधिक शिव भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सामने यही सबसे बड़ी चुनौती है।

शेयर करें !
posted on : July 16, 2022 10:59 am
<
error: Content is protected !!